Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती 2025 पर हम सभी प्रभु श्रीराम (Prabhu Shri Ram) के परम भक्त बजरंगबली (Bajrang Bali) को श्रद्धा और भक्ति से याद करते हैं. ये दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो शक्ति, भक्ति और निर्भयता के प्रतीक हैं। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) और भजन-कीर्तन (Bhajan Kirtan) का आयोजन होता है। भक्त व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
#hanumanjayanti #hanumanjayanti2025 #hanuman #hanumanjayantikabhai
#chaitrpurnima2025 #purnimakabhai #hanumanmantra #hanumanjikipuja #vrat
#vratkatha #tyohar #pujavidhi